जहीर की बांहों में सोनाक्षी, हनीमून पर हुईं रोमांटिक, PHOTOS

22 Aug 2024

Credit: Instagram

सोनाक्षी सिन्हा ने 23 जून को जहीर इकबाल संग शादी करके जन्मों जन्म तक साथ रहने का वादा किया था. शादी के बाद न्यूलीमैरिड कपल ड्रीम लाइफ जी रहा है.

हनीमून पर जहीर-सोनाक्षी

सोनाक्षी-जहीर की शादी को 2 महीने हो गए हैं. लेकिन दोनों का हनीमून पीरियड खत्म नहीं हो रहा है.

कपल इन दिनों विदेश में अपना तीसरा हनीमून एन्जॉय कर रहा है. दोनों लगातार हनीमून से अपने खास मोमेंट्स भी शेयर कर रहे हैं.

अब जहीर ने इंस्टाग्राम पर सोनाक्षी संग नई फोटोज शेयर की हैं. फोटोज में सोनाक्षी, जहीर की बांहों में रिलैक्स करती दिख रही हैं.

हमेशा की तरह कपल फन मूड में नजर आया. बैकग्राउंड में एक भालू भी बैठा दिख रहा है.

फोटो शेयर करते हुए जहीर लिखते हैं कि एक लड़का, उसकी BAE और भालू.

सोनाक्षी और जहीर बॉलीवुड के वो कपल हैं जिन्होंने अपने चुलबुले अंदाज से फैन्स के दिलों में खास जगह बना ली है. इसलिए फैन्स उनकी हर पोस्ट पर उन्हें भर-भर कर प्यार देते हैं.