31 OCT
Credit: Instagram
हर तरफ दिवाली की धूम है. बॉलीवुड गलियारों में भी दिवाली का जश्न जोरदार अंदाज में मनाया जा रहा है. बी टाउन की डीवा सोनाक्षी सिन्हा भी शादी के बाद अपनी पहली दिवाली सेलिब्रेट कर रही हैं.
दिवाली के खास मौके पर सोनाक्षी ने पति जहीर इकबाल संग खास तस्वीरें शेयर की हैं. सूट में सोनाक्षी सुपर गॉर्जियस लग रही हैं.
सोनाक्षी ने लाइट मेकअप किया, झुमके पहने और बिंदी लगाकर अपने ट्रेडिशनल लुक को कंप्लीट किया. वहीं, जहीर भी कुर्ते पायजामे में काफी जंच रहे हैं.
दिवाली पर जहीर और सोनाक्षी एक दूसरे संग रोमांटिक होते नजर आ रहे हैं. दोनों एक दूजे के प्यार में डूबे दिखाई दे रहे हैं.
सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर करते हुए सोनीक्षा ने कैप्शन में लिखा- हैप्पी हैप्पी हैप्पी दिवाली. हर घर में रोशनी, हर घर में खुशी...आप सबके लिए हमारी यही दुआ है.
वहीं, जहीर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक खूबसूरत मैसेज शेयर किया है, जिसमें लिखा है- सबसे पहले मेरे पटाखे को हैप्पी दिवाली. इस मैसेज में जहीर ने पत्नी सोनाक्षी को टैग करके किसिंग इमोजी बनाकर प्यार लुटाया है.
न्यूलीवेड सोनीक्षी और जहीर पर फैंस भी प्यार लुटा रहे हैं और कपल को दिवाली की ढेरों शुभकामनाएं दे रहे हैं.