23 Aug 2024
Credit: Instagram
सोनाक्षी सिन्हा ने 23 जून को जहीर इकबाल संग शादी करके जिंदगी का नया सफर शुरू किया. शादी के बाद न्यूलीमैरिड कपल ड्रीम लाइफ जी रहा है.
सोनाक्षी-जहीर की शादी को 2 महीने हो गए हैं, लेकिन दोनों का हनीमून पीरियड खत्म नहीं हो रहा है.
कपल इन दिनों विदेश में अपना तीसरा हनीमून एन्जॉय कर रहा है. दोनों लगातार हनीमून से अपने खास मोमेंट्स भी शेयर कर रहे हैं.
अब जहीर ने इंस्टाग्राम पर सोनाक्षी संग नई फोटोज शेयर की हैं. फोटोज में सोनाक्षी और जहीर एक-दूजे के प्यार में डूबे दिख रहे हैं.
हसीन वादियों में जहीर अपनी लेडी लव सोनाक्षी को गोद में उठाकर पोज देते दिख रहे हैं.
एक तस्वीर में जहीर बहुत प्यार से सोनाक्षी को Kiss करते नजर आ रहे हैं. रोमांटिक वेकेशन पर दोनों ने टेस्टी फूड भी एंजॉय किया.
सोनाक्षी और जहीर की रोमांटिक फोटोज फैन्स का दिल छू रही हैं. हर कोई न्यूलीमैरिड कपल पर प्यार लुटाता दिख रहा है.