सोनाक्षी का हाथ मांगने जब गए जहीर, शत्रुघ्न सिन्हा को देखकर लगे कांपने

23 July 2024

Credit: Social Media

जहीर इकबाल और सोनाक्षी सिन्हा 23 जून को शादी रचाकर पति-पत्नी बन चुके हैं. शादी के बाद दोनों खुशहाल जिंदगी गुजार रहे हैं. 

जब कांपने लगे जहीर

न्यूलीवेड कपल ने Galatta India को दिए लेटेस्ट इंटरव्यू में अपनी शादी और रिश्ते को लेकर कई खुलासे किए हैं. 

जहीर ने इस दौरान उस पल को भी याद किया जब उन्होंने ससुर शत्रुघ्न सिन्हा से पत्नी सोनाक्षी का हाथ मांगा था. 

जहीर ने बताया कि शादी के लिए शत्रुघ्न सिन्हा से सोनाक्षी का हाथ मांगते वक्त वो बहुत ज्यादा डरे हुए थे. ससुर से बात करते हुए वो बुरी तरह कांप रहे थे.

जहीर बोले-जब मुझे प्रपोज करने के लिए उनकी (शत्रुघ्न सिन्हा की) परमिशन लेनी थी, तब मैं बहुत ज्यादा डरा हुआ था. 

मैं उनसे बात कर रहा था और कांप रहा था. मुझे लगा क्या पता वो मुझे बोल दें खामोश. लेकिन वो बहुत स्वीट थे.

जहीर ने आगे कहा- मैंने लड़खड़ाती जुबान में उनसे कहा-अंकल, वो सोना ने आपको बताया होगा कि हम लोग...

इतने में उन्होंने कहा- हां, बताया तो था. फिर मैंने बोला- अंकल मैं सोच रहा था, मैं थोड़ा नहीं पूरा ही प्रपोज कर देता हूं. तो उन्होंने जवाब दिया- अच्छा, बहुत बढ़िया.

मैंने उनसे आगे कहा- अंकल, अगर आप कुछ भी मेरे बारे में पूछना चाहते हैं तो प्लीज पूछ लीजिए. इसके बाद हमारे बीच 1 घंटे तक अच्छी बातचीत हुई. वो काफी स्वीट थे. 

लेकिन जब मैंने उनके रूम में एंटर किया था तो मैं बहुत डरा हुआ था. मुझे लगा था कि अगर उन्होंने ना कह दिया तो मैं क्या करूंगा?

गलती से मैंने उन्हें बता दिया था कि मैंने पहले से ही रिंग खरीद ली है, ताकि उन्हें लगे कि उन्हें ना नहीं करनी चाहिए.