30 Sept
Credit: Social Media
बॉलीवुड के पावर कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह इन दिनों अपनी लिटिल प्रिंसेस संग पेरेंटहुड जर्नी एन्जॉय कर रहे हैं.
दीपिका ने शादी के 6 साल बाद 8 सितंबर को एक नन्ही परी को जन्म दिया. मां बनने के बाद दीपिका की लाइफ भी हर महिला की तरह काफी बदल गई है.
एक्ट्रेस आए दिन मजेदार पोस्ट्स शेयर करके अपनी नई रूटीन से फैंस को रूबरू कराती हैं. लेकिन अब उन्होंने नए पोस्ट में पति रणवीर की शिकायत की है.
दरअसल, दीपिका ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक एडोरेबाल रील वीडियो शेयर किया है. वीडियो में एक बेबी बार-बार खिड़की से बाहर देखकर किसी का इंतजार करता हुआ नजर आ रहा है.
वीडियो शेयर करते हुए दीपिका ने बताया है कि उनका हाल भी कुछ ऐसा ही है. वो भी पति रणवीर का ऐसा ही इंतजार करती हैं.
पोस्ट के कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा- जब मेरे पति मुझसे कहते हैं कि वो 5 बजे घर आ जाएंगे, लेकिन 5:01 होते ही मैं भी ऐसे इंतजार करने लगती हूं.
पोस्ट में दीपिका ने रणवीर को टैग भी किया है. पति के लिए दीपिका की क्यूट पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल है. फैंस कपल की क्यूटनेस पर दिल हार रहे हैं. वैसे दीपिका की पोस्ट के बारे में आपका क्या कहना है?