8 Mar 2025
Credit: Instagram
बॉलीवुड की गॉर्जियस डीवा दीपिका पादुकोण ने शादी के 6 साल बाद सितंबर 2024 में बेटी दुआ का वेलकम किया था.
मां बनने के बाद से एक्ट्रेस की खुशी का ठिकाना नहीं है. वो अपनी बेटी संग ज्यादा से ज्यादा टाइम स्पेंड करने पर ध्यान दे रही हैं.
Credit: Credit name
अब हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान दीपिका पादुकोण ने अपनी नन्ही लाडली दुआ के बारे में बात की. एक्ट्रेस ने बताया कि वो बेटी से जुड़े सवाल गूगल पर सर्च करती हैं.
Credit: Credit name
दरअसल, हाल ही में दीपिका पादुकोण अबू धाबी में आयोजित फोर्ब्स सबमिट में शामिल हुईं. इस दौरान इंटरव्यू में दीपिका से पूछा गया कि उन्होंने आखिरी बार गूगल पर क्या सर्च किया था?
Credit: Credit name
इसके जवाब में दीपिका ने बताया- मैंने आखिरी बार सर्च किया था कि 'मेरी बेबी थूकना कब बंद करेगी?' या इससे संबंधित कुछ बातें.
Credit: Credit name
दीपिका ने ये भी बताया कि उनकी ऑनलाइन सर्च हिस्ट्री सिर्फ बेटी के बारे में पूछे गए सवालों से भरी हुई है.
Credit: Credit name
दीपिका से आगे पूछा गया कि उनके लिए एक आइडियल दिन कैसा होगा? इसके जवाब में एक्ट्रेस ने कहा कि उनका आइडियल दिन घर पर कुछ रिलैक्सिंग एक्टिविटीज और बेटी दुआ के साथ टाइम स्पेंड करने से भरा होगा.
Credit: Credit name
दीपिका बोलीं- नींद, मसाज, हाइड्रेट, बेबी टाइम और घर में बेड पर पायजामे में पड़े रहना.
Credit: Credit name
बता दें कि बाकी सेलिब्रिटीज की तरह दीपिका पादुकोण भी अपनी बेटी को लाइमलाइट से दूर रखती हैं. एक्ट्रेस की बेटी 6 महीने की हो गई है. लेकिन अभी तक उन्होंने अपनी प्रिंसेस का चेहरा रिवील नहीं किया है.
Credit: Credit name