1 Mar 2025
Credit: Instagram
कपूर परिवार के लाडले आदर जैन ने हाल ही में अपनी लेडी लव अलेखा आडवाणी से ग्रैंड वेडिंग की है. अलेखा और आदर की शादी की तस्वीरें अब तक सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.
आदर जैन ने अब अपनी शादी की कुछ नई अनसीन तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. फोटोज में न्यूलीवेड आदर और अलेखा शादी की रस्में निभाते नजर आ रहे हैं.
मंडप पर दोनों एक दूसरे को देखकर खुशी से झूमते दिखे. कपल मंडप पर एक दूजे को गले लगाता भी नजर आया. दोनों का रोमांटिक अंदाज देखते ही बनता है.
शादी के बाद रिसेप्शन पार्टी में आदर ने दुल्हनिया संग जमकर डांस भी किया. कपल ने रिसेप्शन पार्टी में एक दूजे को लिपलॉक भी किया. नए दू्ल्हा-दुल्हन की किसिंग फोटो वायरल हो रही है.
शादी के बाद पार्टी में आदर और अलेखा जश्न में डूबे दिखाई दिए. दोनों ने एक दूजे संग खूब धमाल मचाया. कपल की केमिस्ट्री और प्यार ने फैंस का दिल जीत लिया.
रिसेप्शन पार्टी में कपूर परिवार की बहू अलेखा ग्रे वेस्टर्न गाउन में दिखाई दीं. अलेखा के गाउन पर हैवी एम्ब्रॉयडरी हुई है. ओपन हेयर और ग्लोइंग मेकअप में अलेखा स्टनिंग लगीं.
वहीं, आदर जैन ब्लैक सूट में काफी जंच रहे हैं. आदर ने वाइफ अलेखा संग रोमांटिक फोटो शेयर करके लिखा- सिर्फ तुम और मैं बेबी....इसके अलावा कुछ मायने नहीं रखता.
न्यूलीवाइफ अलेखा के लिए आदर की पोस्ट फैंस का दिल जीत रही है. फैंस और सेलेब्स कपल को हैप्पी मैरिड लाइफ विश कर रहे हैं.