Video: मंडप पर राधिका ने इंग्लिश में पढ़ें वचन, अनंत अंबानी बोले- मैं प्रतिज्ञा लेता हूं…

13 July 2024

Credit: Instagram

12 जुलाई को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट शादी करके हमेशा के लिए एक हो गए हैं.

अनंत-राधिका ने लिए वचन

अनंत-राधिका ने मंडप पर अग्नि को साक्षी मानकर सात जन्मों तक साथ रहने की कसमें खाईं. 

अनंत-राधिका ने इंग्लिश में वचन पढ़े. राधिका ने वादा किया कि उनका घर एक सुरक्षित जगह होगा, जो प्यार, एहसास और साथ से भरी होगी. 

वहीं अनंत ने उनके साथ सपनों का घर बनाने का वादा किया. राधिका भावुक होकर अनंत को वचन देती हैं- हमारा घर सिर्फ रहने के लिए एक जगह नहीं होगी. 

'उसमें हमारे प्यार और साथ की भावना होगी. हम जहां भी साथ होंगे. वो हमारा घर होगा.' वहीं अनंत ने वजन दिया कि  'राधिका, श्री कृष्ण के आशीर्वाद से, मैं वादा करता हूं.'

'हम साथ मिलकर अपने सपनों का घर बनाएंगे. हमारा घर सिर्फ रहने के लिए सिर्फ चार दीवारी का बना नहीं होगा.'

'हमारे घर में सिर्फ प्यार होगा. हम चाहें जहां रहें. वही हमारा घर होगा, जो सिर्फ प्यार से भरा होगा.' राधिका और अनंत दोनों ही मंडप पर इमोशनल भी होते दिखे.