23 May 2023
Credit: Ira Khan
आमिर खान की लाडली बेटी आयरा खान और दामाद नूपुर शिखरे के लिए इस साल का वैलेंटाइन डे काफी स्पेशल है, क्योंकि शादी के बाद दोनों पहली बार इस खास दिन को सेलिब्रेट कर रहे हैं.
न्यूलीवेड कपल आयरा और नूपुर ने वैलेंटाइन डे से एक दिन पहले प्री-वैलेंटाइन सेलिब्रेट किया.
वैलेंटाइन डे से एक दिन पहले नूपुर शिखरे ने अपनी लेडी लव आयरा खान की एक तस्वीर अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की.
फोटो में आयरा हाथ में हार्ट शेप डेजर्ट पकड़े हुए नजर आईं. इस तस्वीर के साथ नूपुर ने कैप्शन में लिखा- 'My early Valentine's.' इसके साथ नूपुर ने आयरा को I love you भी बोला.
लेकिन आयरा भी पीछे नहीं रहीं, उन्होंने भी अपने प्रिंस चार्मिंग नूपुर पर प्यार लुटाया. आयरा ने भी नूपुर की सेम डेजर्ट के साथ तस्वीर शेयर की. साथ में कई हार्ट इमोजी भी बनाई.
आयरा और नूपुर ने जिस सादगी से एक दूसरे संग प्री- वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट किया, वो फैंस को काफी पसंद आ रहा है. फैंस न्यूलीवेड कपल को ढेरों बधाइयां दे रहे हैं.
आयरा और नुपूर की बात करें तो दोनों ने पहले 3 जनवरी को एक दूसरे संग कोर्ट मैरिज की थी. इसके बाद उदयपुर में शाही अंदाज में क्रिश्चियन वेडिंग की.
शादी के बाद आयरा और नूपुर ने बाली में अपना हनीमून एन्जॉय किया. हनीमून से लौटने के बाद कपल अब एक दूजे संग खुशहाल जिंदगी गुजार रहा है.