शादी के 2 महीने बाद हनीमून पर एक्ट्रेस, पेरिस में पति संग हुई रोमांटिक, सिंदूर-चूड़े में छाई नई दुल्हन

5 June 2024

Credit: Social Media

गोविंदा की भांजी और कृष्णा अभिषेक की बहन आरती सिंह ने अप्रैल 2024 में अपने सपनों के राजकुमार दीपक चौहान संग ग्रैंड वेडिंग की. शादी करके वो काफी खुश हैं.

हनीमून पर आरती

शादी के वक्त एक्ट्रेस ने कहा था कि उनका हनीमून पर जाने का कोई इरादा नहीं है, क्योंकि वो पहले अपने घर को सेट करना चाहती हैं.

लेकिन अब जब आरती का घर सेट हो चुका है. तो वो फाइनली हनीमून पर निकल गई हैं. 

एक्ट्रेस ने पेरिस से अपने हनीमून की तस्वीरें भी शेयर कर दी हैं. वो काफी खुश नजर आ रही हैं.

हनीमून फोटोज में आरती और दीपक पेरिस की खूबसूरत लोकेशन पर एक दूजे के प्यार में डूबे दिखाई दे रहे हैं. एक दूजे की बांहों में दोनों यादगार पल बिता रहे हैं.

पेरिस में न्यूली मैरिड आरती सिंह अपना सिंदूर और चूड़ा भी फ्लॉन्ट करती नजर आईं. आरती और दीपक का रोमांटिक अंदाज फैंस का दिल जीत रहा है. 

हाल ही में ईटाइम्स संग बातचीत में आरती सिंह ने बताया था कि वो 12 दिनों के लिए हनीमून पर जाने वाली हैं. एक्ट्रेस सिटी ऑफ लव पेरिस और ग्रीस जाएंगी. 

हनीमून प्लान्स पर बात करते हुए आरती ने कहा था- कुछ साल पहले जब मैं पेरिस गई थी. मैंने वहां से एक लॉक लिया था और ये वादा किया था कि मेरे पति के साथ अब्रॉड में मेरी पहली ट्रिप पेरिस में ही होगी.

जहां हम लोग एक साथ में लॉक लगा सकें. मैं इन सब चीजों में यकीन रखती हूं. अपने पार्टनर के साथ पेरिस जाने से अच्छा और भला क्या हो सकता है.

आरती और दीपक की बात करें तो दोनों की अरेंज मैरिज हुई है. आरती-दीपक की मुलाकात एक प्राइवेट मैच मेकर की मदद से हुई थी.

शादी करके दोनों एक दूसरे के साथ काफी ज्यादा खुश हैं. आरती अकसर ही अपने पति संग रोमांटिक लवी-डवी पोस्ट शेयर करती हैं. दोनों को फैंस का खूब प्यार मिल रहा है.