6 FEB 2024
Credit: Instagram
आमिर खान की बेटी आयरा शादी, हनीमून के बाद बैक टू नॉर्मल लाइफ हो चुकी हैं. बीती रात उन्हें दोस्त के घर के बाहर स्पॉट किया गया.
तभी पैप्स ने उन्हें कैमरे में कैप्चर कर लिया. वीडियो में आयरा काफी देर से दोस्त के घर के बाहर खड़ी होकर वेट कर रही हैं.
कभी फोन चैक करती हैं, तो भी डोरबेल बजाती हैं. इस दौरान पैप्स के कैमरों में वो कैद होती रहीं. आयरा कैजुअल लुक में नजर आईं.
ग्रे टी-शर्ट और डेनिम शॉर्ट्स में आयरा सिंपल लगीं. वो नो-मेकअप लुक में दिखीं. कई यूजर्स स्टारकिड को ट्रोल कर रहे हैं.
आयरा को उनकी कोल्हापुरी स्लीपर और बढ़े वजन के लिए ट्रोल किया जा रहा है. यूजर्स ने उन्हें बॉडीशेम किया.
एक यूजर ने लिखा- क्या फायदा जिम ट्रेनर से शादी करके, मोटापा तो कम नहीं हो रहा. यूजर्स ने आयरा को चप्पल रिपीट करने और ड्रेसिंग सेंस पर ट्रोल किया है.
लोगों को लगता है यही सेम चप्पल आयरा ने अपनी शादी में पहनी थी. कब तक सेम चप्पल वो पहनती रहेंगी. उनकी स्लिपर को खानदानी चप्पल बता दिया है.
यूजर्स आयरा को बॉडी बिल्डर टैग दे रहे हैं. लोग स्टारकिड को फिटनेस पर ध्यान देने को कह रहे हैं. शख्स ने लिखा- जिम जाओ, वर्कआउट करो.