शादी के बाद हनीमून पर निकले आयरा-नूपुर, एक दूजे संग बिताए खास पल, Photos

20 Jan 2024

Credit: Ira Khan

आमिर खान की लाडली बेटी आयरा खान अपने सपनों के राजकुमार नूपुर शिखरे संग शादी करके अपनी नई जिंदगी की शुरुआत कर चुकी हैं. 

हनीमून पर निकले आयरा-नूपुर

शादी के बाद आयरा अब पति संग हनीमून पर निकल गई हैं. आयरा ने एयरपोर्ट और प्लेन से तस्वीरें शेयर करके फैंस को अपने हनीमून के बारे में जानकारी दी है. 

बता दें कि आयरा और नूपुर बाली में अपना हनीमून एन्जॉय करेंगे. कपल के दोस्त ने अपनी पोस्ट में दोनों के हनीमून डेस्टिनेशन का खुलासा किया है. 

आयरा ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर हनीमून पर जाते हुए कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. एक तस्वीर में न्यूली मैरिड कपल आयरा और नूपुर कैमरे में देखकर पोज दे रहे हैं. दोनों काफी खुश लग रहे हैं. 

आयरा ने कैप्शन में लिखा- हनीमून बुक्ड...इसके साथ उन्होंने आगे लिखा- अब हम इमिग्रेशन लाइन में एक साथ जाते हैं.

आयरा ने प्लेन से भी एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें कपल अपना ऑरेंज जूस एन्जॉय करते हुए दिखाई दे रहा है. दोनों एक दूसरे संग मेड फॉर ईच अदर लग रहे हैं. 

आयरा-नूपुर की हनीमून जर्नी की शुरुआत ही इतनी रॉकिंग है, तो जरा सोचिए हनीमून डेस्टिनेशन पर दोनों कितना धमाल मचाएंगे.

आयरा खान की बात करें तो उन्होंने पहले 3 जनवरी को नूपुर संग कोर्ट मैरिज की थी. इसके बाद कपल ने उदयपुर में शाही अंदाज में शादी रचाई. दोनों की शादी का जश्न कई दिनों तक चला था.