3 AUG 2024
Credit: Social Media
पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक ने 20 जनवरी 2024 को एक्ट्रेस सना जावेद संग तीसरी शादी की थी.
दोनों की शादी की तस्वीरों ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया था. सना और शोएब के निकाह ने हर किसी को हैरान किया था.
शादी के बाद सना और शोएब मलिक खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं. इन दिनों दोनों अपने दूसरे हनीमून पर हैं.
जी हां, शादी के 7 महीने बाद शोएब मलिक और सना जावेद स्विट्जरलैंड में दूसरा हनीमून एन्जॉय कर रहे हैं.
एक्ट्रेस सना जावेद ने दूसरे हनीमून से तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वो पति शोएब मलिक की बांहों में नजर आ रही हैं.
सना और शोएब मलिक दोनों ट्विनिंग भी कर रहे हैं. दोनों ने व्हाइट टी-शर्ट को जींस संग टीमअप किया है. ब्लैक सनग्लासेस में दोनों का लुक देखते ही बनता है.
सना और शोएब दोनों ही एक दूसरे पर प्यार लुटाते दिखाई दे रहे हैं. हसीन वादियों के बीच दोनों की केमिस्ट्री देखते ही बनती है.
इससे पहले शादी के 4 महीने बाद सना और शोएब हनीमून के लिए न्यूयॉर्क गए थे.
बता दें कि सना संग शोएब की ये तीसरी शादी है. पहली शादी उन्होंने आयशा सिद्दीकी से की थी. फिर तलाक के बाद सानिया मिर्जा संग निकाह किया.
इसके बाद उन्होंने सानिया को छोड़कर सना जावेद संग तीसरी शादी की.