9 Mar 2025
Credit: Instagram
राज बब्बर और स्मिता पाटिल के बेटे प्रतीक बब्बर ने हाल ही में अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड प्रिया बनर्जी संग दूसरी शादी रचाई है.
Credit: Credit name
मुंबई में इंटीमेट वेडिंग के बाद कपल अब गोवा में हनीमून एन्जॉय कर रहा है. प्रतीक बब्बर ने हनीमून से अपनी बेडरूम फोटोज शेयर की हैं.
हनीमून की फोटोज में न्यूलीवेड कपल बेड पर बैठा नजर आ रहा है. दोनों टशन में कैमरे को देखकर पोज देते दिखे. बिस्तर पर गुलाब की पंखुड़ियां पड़ी हुई हैं.
एक दूसरी तस्वीर में कपल बेडरूम में ही अपना लंच एन्जॉय करता हुआ दिखाई दिया. प्रतीक खाना खाने में बिजी दिखे, तो वहीं प्रिया पोज देती नजर आईं.
प्रतीक और प्रिया हनीमून पर दोस्तों संग भी चिल करते हुए नजर आए. सभी एक दूसरे की कंपनी एन्जॉय करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
कपल ने गोवा के खूबसूरत नजारों की झलक भी फैंस को दिखाई है. हनीमून पर प्रिया और प्रतीक एक दूजे के प्यार में खोए नजर आए.
प्रिया बनर्जी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट रीशेयर की है, जिसमें लिखा है- हनीमून फेज से ज्यादा फॉरएवर फेज लग रहा है. कपल पर फैंस भी प्यार लुटा रहे हैं और हमेशा यूं ही साथ में खुश रहने की दुआएं दे रहे हैं.
बता दें कि प्रिया बनर्जी से प्रतीक बब्बर ने दूसरी शादी की है. प्रतीक की पहली शादी सान्या सागर से 2019 में हुई थी. लेकिन 4 साल बाद 2023 में दोनों का तलाक हो गया था.
तलाक के बाद प्रतीक और प्रिया का प्यार परवान चढ़ा. कई सालों तक लिवइन में रहने के बाद कपल शादी करके हमेशा के लिए एक हो गया है.