शादी के 8 दिन बाद हनीमून पर एक्ट्रेस, हसीन वादियो में पति संग हुई रोमांटिक, PHOTOS

19 July 2024

Credit: Instagram

'बिग बॉस 8' से मशहूर हुईं एक्टेस रेनी ध्यानी इन दिनों अपनी मैरिड लाइफ को लेकर हेडलाइंस में बनी हुई हैं.

हनीमून पर एक्ट्रेस 

11 जुलाई को एक्ट्रेस ने बैंकर करण परासर संग सात फेरे लेकर जिंदगी का नया सफर शुरू किया. शादी के 8 दिन बाद रेनी और करण बाली में हनीमून एंजॉय कर रहे हैं. 

रेनी इंस्टाग्राम पर हसबैंड संग रोमांटिक पिक्चर भी शेयर कर रही हैं, जिसे देखकर पता चल रहा है कि वो हनीमून पीरियड को खूब एंजॉय कर रही हैं.

हिंदुस्तान टाइम्स संग एक्ट्रेस ने अपनी न्यूली मैरिड लाइफ पर बात की. एक्ट्रेस कहती हैं कि 'मैं शादी वाले दिन बहुत टेंशन में थी. ऐसा लग ही नहीं रहा था कि मैं शादी कर रही हूं.'

'मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं किसी को इतना सीरियसली लूंगी. हालांकि, जब परासर से मिली, तो दिल को सुकून आया.' हसबैंड के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि वो मेरे लिए परफेक्ट हैं.

'मुझे कोई ऐसा चाहिए था, जो मुझे शांत करा सके. मैं बहुत चुलबुली हूं और करण बहुत शांत.' रेनी बताती हैं कि उनकी अरेंज मैरिज हुई है.

उन्होंने कहा कि 'हमें एक-दूसरे को समझने में दो महीने से भी कम वक्त लगा और हमें एक-दूसरे से प्यार हो गया था. 6 महीने के अंदर हमने शादी भी कर ली.'

रेनी ने कहा कि करण को सिर्फ 7 दिन की छुट्टी मिली है. इसलिए वो शॉर्ट ट्रिप पर हैं. एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि 'हम दोनों को मिलते ही लग गया था कि हम एक-दूसरे लिए बने हैं.'