27 JAN 2025
Credit: Instagram
बॉलीवुड सिंगर दर्शन रावल ने बीते दिनों अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड धरल सुरीलिया से गुपचुप शादी रचाई. शादी में दोनों के परिवारवाले और करीबी रिश्तेदार ही शामिल हुए.
दर्शन ने सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीरें पोस्ट करके फैंस को गुड न्यूज दी थी. शादी के चंद दिन बाद अब सिंगर ने फैंस संग एक और गुड न्यूज शेयर की है.
दरअसल, न्यूली वेड दर्शन ने समंदर किनारे एक नया घर खरीदा है. शादी के बाद वो दुल्हनिया संग अपने नए घर में शिफ्ट हो गए हैं.
नए घर में शिफ्ट होकर दर्शन और धरल की खुशी का ठिकाना नहीं है. सिंगर ने पोस्ट में अपने नए घर की झलक भी दिखाई, जो किसी आलीशान महल से कम नहीं है.
न्यूलीवेड कपल अपने सपनों के आशियाने में रोमांटिक होता दिखाई दिया. दोनों कभी सोफे पर रोमांस करते दिखे, तो कभी एक दूजे संग मस्ती-मजाक के मूड में नजर आए.
खास बात ये है कि दर्शन के नए घर को उनकी दुल्हनिया धरल सुरीलिया ने ही डिजाइन किया है, क्योंकि धरल पेशे से एक आर्कीटेक्चर और डिजाइन एंटरप्रेन्योर हैं.
दर्शन ने कैप्शन में लिखा- नया घर...मां ने कहा था समंदर किनारे एक प्यारा सा घर होगा. घर को धरल ने डिजाइन किया है.
इतना लग्जूरियस नया घर बनाने पर लोग दर्शन को बधाई दे रहे हैं. फैंस न्यूलीवेड को हमेशा साथ में खुश रहने की भी दुआएं दे रहे हैं.