24 July 2024
Credit: Social Media
न्यूलीवेड कपल सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी को 1 महीना हो गया है. इस खास मौके पर बीती रात कपल ने पार्टी की.
फिलीपींस में हनीमून एंजॉय करने के बाद कपल को साथ में देखा गया. मुंबई के एक रेस्टोरेंट में दोनों साथ दिखे.
उनके साथ एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी भी नजर आईं. कपल के साथ अदिति को रेस्टोरेंट के बाहर गाड़ी में देखा गया.
जहीर अपनी लेडीलव सोनाक्षी का हाथ पकड़े हुए रेस्टोरेंट से बाहर निकले. कपल पैप्स को देख मुस्कुराता हुआ दिखा.
दोनों ने पैप्स को पोज नहीं दिए. रेस्टोरेंट से बाहर आकर वो सीधा अपनी गाड़ी में बैठे. उनके साथ अदिति भी मौजूद थीं.
सोनाक्षी ब्लैक टी, मैचिंग जैकेट और ब्लू जींस में नजर आईं. वहीं जहीर ब्लैक टी, बैगी जीन्स और वाइब्रेंट यैलो कैप में दिखे.
कपल फिलीपींस सेकंड हनीमून मनाने गया था. सोनाक्षी-जहीर ने इंस्टा पर अपने रोमांटिक गेटवे की फोटो शेयर की है.
पूल में एंजॉय करते जहीर-सोनाक्षी एक दूसरे के प्यार में डूबे दिखे. कपल की केमिस्ट्री के फैंस दीवाने हैं.