11 July 2024
Credit: Yogen Shah
सोनाक्षी सिन्हा अपनी अपकमिंग फिल्म 'काकूदा' को लेकर हेडलाइंस में बनी हुई हैं. काकूदा 12 जुलाई को जी5 पर रिलीज हो रही है.
फिल्म रिलीज से पहले 10 जुलाई को मुंबई में इसकी स्क्रीनिंग रखी गई, जिसमें ग्लैमर वर्ल्ड की कई हस्तियां शामिल हुईं.
फिल्म की लीड एक्ट्रेस सोनाक्षी स्क्रीनिंग पर ब्लैक एंड व्हाइट कलर के प्रोफेशनल सूट में बेहद गॉर्जियस लगीं.
जहीर इकबाल संग शादी के बाद ये सोनाक्षी की पहली फिल्म है, जो रिलीज को तैयार है. इसलिए स्क्रीनिंग पर जहीर वाइफ को सपोर्ट करने पहुंचें.
जहीर और सोनाक्षी इंडस्ट्री के वो कपल हैं, जो हमेशा चिल और एक्साइटिंग मूड में दिखते हैं. स्क्रीनिंग पर भी दोनों का वही अंदाज देखने को मिला.
जहीर कार से उतरते ही दौड़ते हुए सोनाक्षी के पास जाते हैं और उन्हें गले लगा लगाते हैं. हसबैंड की एक्साइटमेंट देखकर सोनाक्षी थोड़ा शरमा जाती हैं.
इसके बाद न्यूलीवेड कपल ने पैपराजी के कैमरा पर पोज दिया. जहीर और सोनाक्षी का प्यार देखकर हर किसी को इस जोड़ी से प्यार हो गया है.