शादी के 6 दिन बाद पति जहीर संग हॉस्पिटल क्यों पहुंचीं सोनाक्षी? सामने आई वजह

29 June 2024

Credit: Instagram

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी को 1 हफ्ता भी नहीं गुजरा है और हाल ही में कपल को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल के बाहर देखा गया.

हॉस्पिटल पहुंचे सोनाक्षी-जहीर

कपल के यूं अचानक अस्पताल पहुंचने को लेकर फैंस अब सोशल मीडिया पर तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं.

हालांकि, अब ज्यादा परेशान होने की जरुरत नहीं है. सोनाक्षी और जहीर के हॉस्पिटल पहुंचने की वजह सामने आ चुकी है.

बताया जा रहा है कि बेटी की शादी के बाद शत्रुघ्न सिन्हा रुटीन चेकअप के लिए हॉस्पिटल में एडमिट हुए थे. 

सोनाक्षी पति जहीर संग पापा को देखने के लिए अस्पताल गई थीं. खबर है कि शत्रुघ्न सिन्हा बिल्कुल ठीक हैं.

वहीं अब तक सिन्हा फैमिली की तरफ से इस पर कोई स्टेटमेंट सामने नहीं आया है.

23 जून को सोनाक्षी और जहीर ने सिविल मैरिज करके जिंदगीभर एक-दूसरे के साथ चलने का वादा किया. बेटी की शादी पर शत्रुघ्न सिन्हा बेहद खुश और इमोशनल नजर आए थे.