शादी के 23 दिन बाद हनीमून पर एक्ट्रेस, पूल में किया चिल, हसीन वादियों में पति संग हुई रोमांटिक

28 JULY

Credit: Social Media

बिग बॉस 8 से फेमस हुईं एक्ट्रेस रेनी ध्यानी इन दिनों पति संग हैप्पी मैरिड लाइफ एन्जॉय कर रही हैं.

हनीमून पर एक्ट्रेस

रेनी ने 5 जुलाई को शादी करके नई जिंदगी की शुरुआत की. शादी के तुरंत बाद वो हनीमून पर निकल गईं. 

रेनी हनीमून से लगातार अपने फोटोज और वीडियोज शेयर करके फैंस को भी ट्रीट दे रही हैं.

रेनी ने अब अपना सुपर सिजलिंग वीडियो शेयर किया है. हनीमून वीडियो में एक्ट्रेस ब्लैक बिकिनी पहने पूल में चिल करती दिखीं. एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- बस अब नजर न लगाना.

एक दूसरे वीडियो में एक्ट्रेस पति संग खूबसूरत वादियों के बीच रोमांटिक होते नजर आ रही हैं.

पति संग रेनी की केमिस्ट्री और प्यार देखने लायक है. उनके चेहरे पर वेडिंग ग्लो साफ नजर आ रहा है.

एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- भगवान ने मुझे एक जेंटलमैन दिया है. थैंक्यू गॉड.

रेनी की पोस्ट पर फैंस भी उनपर प्यार लुटा रहे हैं. फैंस न्यूलीमैरिड कपल को हमेशा ऐसे ही खुश रहने की दुआएं दे रहे हैं. 

रेनी की बात करें तो वो बिग बॉस 8 और  रोडीज जैसे रियलिटी शो में नजर आ चुकी हैं.उन्होंने ये तेरी गलियां, कसम तेरे प्यार की जैसे सीरियल्स में भी काम किया है.