शादी के 5 दिन बाद हनीमून पर आलिया कश्यप, पति संग नई दुल्हन की रोमांटिक डेट, दिखाई झलक

16 DEC 2024

Credit: Instagram

फिल्ममेकर अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप इन दिनों अपनी लाइफ के बेस्ट फेज को एन्जॉय कर रही हैं. 

हनीमून पर आलिया

आलिया ने 11 दिसंबर को विदेशी बॉयफ्रेंड शेन ग्रेगोइरे संग शादी रचाई थी. शादी के 4-5 दिन बाद ही नई नवेली दुल्हन आलिया पति संग हनीमून पर निकल गई हैं. 

आलिया ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर हनीमून से कुछ खास तस्वीरें शेयर की हैं. आलिया ने फ्रूट केक एन्जॉय करते हुए फोटो शेयर की है, जिसपर लिखा था- हैप्पी हनीमून. 

वहीं, एक दूसरी तस्वीर में आलिया ने बीच पर लगे रोमांटिक डेट सेटअप की झलक दिखाई है, जिससे साफ जाहिर है कि हनीमून पर उन्होंने पति संग रोमांटिक डेट नाइट एन्जॉय की है. 

न्यूली मैरिड आलिया और शेन हनीमून पर कई मजेदार-लजीज डिशेज का लुत्फ उठाते भी नजर आए.

हालांकि, आलिया और शेन ने अभी अपनी कोई तस्वीर शेयर नहीं की है और ना ही ये खुलासा किया है कि वो हनीमून पर कहां गए हैं. पर दोनों के रोमांटिक पलों की झलक देखकर फैंस खुश हैं. 

बता दें कि आलिया और शेन सबसे पहले डेटिंग ऐप पर मिले थे. यहीं से इनकी लव स्टोरी शुरू हुई. लंबे समय तक लिवइन में रहने के बाद आलिया-शेन शादी करके एक हो गए हैं.