अनंत-राधिका का जामनगर में ग्रैंड वेलकम, न्यूलीवेड पर हुई फूलों की बारिश, बजे ढोल, Video

17 July 2024

Credit: Social Media

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी तो हो चुकी है, लेकिन दोनों की शादी का जश्न अभी खत्म नहीं हुआ है.

अनंत-राधिका का वेलकम

ग्रैंड वेडिंग और रिसेप्शन पार्टी के बाद न्यूलीवेड अनंत और राधिका अब जामनगर पहुंच गए हैं, जहां कपल का ग्रैंड वेलकम हुआ.

श्वेता तिवारी 

जामनगर में नए दूल्हा-दुल्हन का ढोल-नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया गया. कपल को तिलक लागकर उनकी आरती उतारी गई. 

श्वेता तिवारी 

अनंत-राधिका के लिए एयरपोर्ट को फूलों से सजाया गया. एयरपोर्ट के बाहर न्यूलीवेड कपल के लिए गुलाब के फूलों की चादर बिछाई गई. 

श्वेता तिवारी 

अनंत और राधिका पर भी फूलों की बरसात भी की गई. न्यूलीवेड कपल के भव्य स्वागत के वीडियो देखकर फैंस भी मंत्रमुग्ध हो गए हैं.

श्वेता तिवारी 

बता दें कि जामनगर के बाद अनंत-राधिका परिवार संग लंदन जाएंगे, जहां उनकी शादी का सेलिब्रेशन होगा. 

श्वेता तिवारी 

अनंत और राधिका की बात करें तो 12 जुलाई को दोनों ने सात फेरे लिए. 13 जुलाई को कपल की शुभ आशीर्वाद सेरेमनी हुई. 14-15 को कपल की रिसेप्शन पार्टी हुई और अब जामनगर में जश्न चल रहा है.

श्वेता तिवारी