31 AUG
Credit: Social Media
गोविंदा की भांजी और कृष्णा अभिषेक की बहन आरती सिंह ने 25 अप्रैल को बिजनेसमैन दीपक चौहान संग ग्रैंड वेडिंग की थी.
शादी के बाद आरती पति संग काफी खुशहाल जिंदगी गुजार रही हैं. वो दो बार पति संग हनीमून भी एन्जॉय कर चुकी हैं.
आरती आए दिन मजेदार पोस्ट शेयर करके फैंस को अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर अपडेट देती हैं. एक्ट्रेस ने अब एक खास वीडियो शेयर किया है.
आरती वीडियो में एक डायलॉग पर लिपसिंक करती नजर आ रही हैं. वीडियो में आरती पहले प्यार से रोमांटिक अंदाज में बात करती दिखाई दे रही हैं. वो प्यार से कहती हैं- धीरे नहीं बोल रही हूं...मेरी आवाज ही ऐसी है.
लेकिन फिर अचानक आरती चिल्लाने लगती हैं. चिल्लाते हुए आरती गुस्से से कहती हैं- हां नहीं बोल सकती मैं धीरे...ऐसी ही आवाज है मेरी.
आरती ने अपने वीडियो पर लिखा- मेरे पति से पूछो. आरती के इस वीडियो पर फैंस भी उनसे मजे ले रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा- दीपक को भी शादी के बाद पता चला होगा. वहीं, कई लोग आरती की एक्टिंग की तारीफें कर रहे हैं.
बता दें कि आरती को लेकर बीते कुछ समय से ऐसी चर्चा थी कि उनका पति से तलाक हो रहा है. लेकिन आरती ने तलाक की खबरों को बेबुनियाद बताया है और झूठी खबरें फैलाने वालो को खरी-खोटी सुनाई है.
आरती के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो मायका, उतरन, उड़ान जैसे शोज में काम कर चुकी हैं. आरती बिग बॉस 13 में भी दिखी थीं.