Snapinstaapp 457132631 18453043111054109 7918536643480109643 n 1080

शादी के 4 महीने बाद इमोशनल हुईं आरती सिंह, सता रही किसकी याद? बोलीं- जिंदगी के सबक...

AT SVG latest 1

2 AUG

Credit: Social Media

arti honeymoon 1

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस आरती सिंह शादी के बाद पति दीपक चौहान संग एक हैप्पी मैरिड लाइफ गुजार रही हैं. 

इमोशनल हुईं आरती सिंह

arti singh 6 1

25 अगस्त को आरती की शाही शादी को पूरे 4 महीने हो गए हैं. उन्होंने इस दिन खास अंदाज में पति संग जश्न मनाया.

arti singh 11 1

लेकिन अब एक्ट्रेस अपनी नई सोशल मीडिया पोस्ट में काफी इमोशनल होती नजर आईं. आखिर आरती को क्या हुआ है? आइए जानते हैं...

arti 4

दरअसल, आरती को उनके पेरेंट्स की याद सता रही है. पिता की याद में वो इमोशनल हो गईं.

Screenshot 2024 08 27 135335 1

एक्ट्रेस ने पिता संग थ्रोबैक फोटो शेयर करके लिखा- डैडी आपको याद कर रही हूं. आज ही के दिन आपने हमेशा के लिए हमें छोड़ दिया था. 

arti singh 8

अब मैं शादीशुदा हूं. अपनी जिंदगी के सबसे अहम दिन मैंने आपको बहुत मिस किया था. आपने मुझे जिंदगी के सबसे बड़े सबक सिखाए हैं. मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं.

Screenshot 2024 08 27 134215

आरती ने अपनी मां की तस्वीर भी इंस्टा स्टोरी पर शेयर की है. उन्होंने कैप्शन में लिखा- मिस यू मम्मा.

arti 4

पेरेंट्स के निधन के सालों बाद भी आरती को अपने मां-बाप की कमी महसूस होती है. वो अपने पेरेंट्स को अक्सर याद करती हैं.