2 AUG
Credit: Social Media
टीवी की मशहूर एक्ट्रेस आरती सिंह शादी के बाद पति दीपक चौहान संग एक हैप्पी मैरिड लाइफ गुजार रही हैं.
25 अगस्त को आरती की शाही शादी को पूरे 4 महीने हो गए हैं. उन्होंने इस दिन खास अंदाज में पति संग जश्न मनाया.
लेकिन अब एक्ट्रेस अपनी नई सोशल मीडिया पोस्ट में काफी इमोशनल होती नजर आईं. आखिर आरती को क्या हुआ है? आइए जानते हैं...
दरअसल, आरती को उनके पेरेंट्स की याद सता रही है. पिता की याद में वो इमोशनल हो गईं.
एक्ट्रेस ने पिता संग थ्रोबैक फोटो शेयर करके लिखा- डैडी आपको याद कर रही हूं. आज ही के दिन आपने हमेशा के लिए हमें छोड़ दिया था.
अब मैं शादीशुदा हूं. अपनी जिंदगी के सबसे अहम दिन मैंने आपको बहुत मिस किया था. आपने मुझे जिंदगी के सबसे बड़े सबक सिखाए हैं. मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं.
आरती ने अपनी मां की तस्वीर भी इंस्टा स्टोरी पर शेयर की है. उन्होंने कैप्शन में लिखा- मिस यू मम्मा.
पेरेंट्स के निधन के सालों बाद भी आरती को अपने मां-बाप की कमी महसूस होती है. वो अपने पेरेंट्स को अक्सर याद करती हैं.