दूसरी शादी में एक्टर ने पिता राज बब्बर को क्यों नहीं किया इनवाइट? नई दुल्हन ने तोड़ी चुप्पी- जो मायने...

17 FEB 2025

Credit: Instagram

बॉलीवुड एक्टर राज बब्बर और दिवंगत एक्ट्रेस स्मिता पाटिल के बेटे प्रतीक बब्बर ने गर्लफ्रेंड प्रिया बनर्जी से दूसरी शादी कर ली है. शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.

क्या बोलीं दुल्हनिया?

मगर प्रतीक ने अपने पिता राज बब्बर या परिवार से किसी को भी अपनी दूसरी शादी में इनवाइट नहीं किया, जिससे एक्टर के परिवार को काफी दुख पहुंचा है.

वहीं, सभी लोग ये जानने के लिए बेताब हैं कि आखिर ऐसा क्या हो गया कि प्रतीक ने घरवालों के बिना ही शादी रचा ली.

ऐसे में अब HT संग बातचीत में प्रतीक की नई दुल्हनिया प्रिया ने पति के घरवालों को शादी में न बुलाने की वजह बताई है. उन्होंने शादी के एक्सपीरियंस को भी शेयर किया. 

शादी में प्रतीक की फैमिली को न बुलाए जाने के सवाल पर प्रिया बोलीं- कोई भी फैमिली मेंबर ऐसा नहीं था, जो शादी के जश्न में शामिल नहीं हुआ. मुझे नहीं पता ऐसी अफवाहें क्यों उड़ रही हैं कि परिवारवाले शादी में मौजूद नहीं थे. 

शादी में मेरे पेरेंट्स, प्रतीक की आंटी, जिन्होंने उन्हें पाला है, उनके नाना-नानी और परिवार के जो लोग भी मायने रखते हैं वो शादी में हमारे साथ थे. हमारे परिवार से ऐसा कोई नहीं था, जो शादी में शामिल नहीं हुआ.

हालांकि, इस दौरान प्रिया ने ससुर राज बब्बर, प्रतीक के सौतेले बहन-भाई आर्य और जूही बब्बर के बारे में कोई बात नहीं की, जिससे साफ जाहिर है कि प्रतीक के पिता संग रिश्ते ठीक नहीं हैं. 

प्रतीक संग शादी पर प्रिया बोलीं- ईमानदारी से कहूं तो प्रतीक से शादी के बाद कुछ अलग फील नहीं हो रहा है, क्योंकि हम दोनों काफी लंबे समय से एक दूसरे के साथ हैं. 

हम पिछले 5 सालों से एक दूसरे के साथ रह रहे हैं. मुझे लगता है कि मैं उन्हें सदियों से जानती हूं. बिल्कुल सेम फीलिंग है.

बता दें कि प्रतीक बब्बर की प्रिया बनर्जी से ये दूसरी शादी है. उनकी पहली शादी 2019 में सान्या सागर से हुई थी,  मगर 2023 में दोनों का तलाक हो गया था. तलाक के बाद प्रतीक और प्रिया लिवइन में रह रहे थे. कपल अब पति-पत्नी बन चुका है.