13 July 2024
Credit: Rhea Kapoor
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट एक दूजे के हो गए हैं. दोनों ने 12 जुलाई को सात जन्मों तक साथ रहने की कसमें खाईं.
राधिका ने अपनी शादी में ट्रेडिशनल रेड एंड व्हाइट लहंगा पहना. हेवी मल्टी लेयर नेकलेस और मांग टीका में दु्लहन बनीं राधिका बेहद खूबसूरत लगीं.
वेडिंग लुक के बाद अब राधिका का खूबसूरत विदाई लुक भी सामने आ गया है. रिया कपूर ने अंबानी परिवार की छोटी बहू राधिका का विदाई लुक फैंस संग शेयर किया है.
विदाई में राधिका ने मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा का मल्टी पैनल वाला बनारसी ब्रोकेड लहंगा पहना था.
राधिका के लहंगे की चोली पर असली सोने से कारचोबी का वर्क हुआ है, जो कच्छ की शानदार टेक्सटाइल से इंस्पायर्ड है.
राधिका ने लहंगे के साथ एक मैचिंग बनारसी दुपट्टा कैरी किया. इसके साथ उन्होंने रेड और गोल्डन नेट की वेल को टीमअप करके अपने विदाई लुक को फाइनल टच दिया.
राधिका ने खूबसूरत लहंगा चोली संग हेवी नेकलेस-झुमके पहने. इसके साथ उन्होंने मैचिंग मांग टीका और हाथ पूल भी पहना.
लाइट ग्लोइंग मेकअप और माथे पर बिंदी लगाकर राधिका ने अपना विदाई लुक कंप्लीट किया. विदाई लुक में राधिका एकदम राजकुमारी लग रही हैं.
अंबानी परिवार की छोटी बहू के विदाई लुक पर हर किसी की नजरें टिक गई हैं.