12 NOV
Credit: Instagram
बिग बॉस ओटीटी 3 फेम और एक्ट्रेस सना सुल्तान खान इस समय लाइफ के बेस्ट फेज में हैं. सना ने हाल ही में गुपचुप शादी करके हर किसी को हैरान कर दिया.
एक्ट्रेस ने सऊदी अरब के मक्का-मदीना में लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड मोहम्मद वाजिद संग सादगी से निकाह किया.
सना ने सोशल मीडिया पर अपने निकाह की तस्वीरें शेयर करके फैंस को गुड न्यूज दी थी.
अब एक्ट्रेस ने अपनी शादी को लेकर डिटेल साझा की है. सना ने पैपराजी संग बात करते हुए कहा कि उनका अभी सिर्फ निकाह हुआ है, लेकिन अभी उनकी रुखसती (विदाई) नहीं हुई है.
सना ने बताया कि उनकी विदाई अगले महीने 3 दिसंबर को होगी. अपनी विदाई में वो सभी को बुलाएंगी और ग्रैंड फंक्शन करेंगी.
अपने दूल्हा राजा वाजिद के बारे में बात करते हुए सना ने कहा कि वो पहले ऐसे इंसान हैं, जिनके बारे में उन्होंने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर बताया है.
अपने निकाह के बारे में बात करते हुए सना सुल्तान ने कहा कि वो बेहद खुश हैं. वाजिद संग शादी पर सना बोलीं- रब ने बना दी जोड़ी.