8 Feb 2025
Credit: Yogen Shah
ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा शादी के बंधन में बंध चुके हैं. सिद्धार्थ ने 7 फरवरी को अपनी स्वीटहार्ट नीलम उपाध्याय संग सात जन्मों तक साथ रहने की कसमें खाईं.
ग्रैंड वेडिंग के बाद न्यूलीवेड कपल के लिए इंटीमट रिसेप्शन पार्टी रखी गई. पार्टी में प्रियंका की नई नवेली भाभी वेस्टर्न लुक में नजर आईं.
रिसेप्शन पार्टी में नई दुल्हन नीलम ग्रीन कलर की बॉडीकॉन कट-आउट ड्रेस में सुपर किलर लगीं. सिजलिंग ड्रेस संग नीलम ने हाई हील्स कैरी की. उन्होंने अपने लुक से फैंस को दीवाना बना दिया.
ग्लॉसी मेकअप, न्यूड पिंक लिपस्टिक में नीलम गॉर्जियस लगीं. वेस्टर्न ड्रेस संग वो अपना चूड़ा भी फ्लॉन्ट करती हुई दिखाई दीं.
शादी के बाद नीलम के वेस्टर्न लुक पर फैंस अपना दिल हार बैठे. वहीं, प्रियंका चोपड़ा के भाई ब्लू सूट में सुपर हैंडसम लगे.
न्यूलीवेड कपल सिद्धार्थ और नीलम ने पैपराजी को कई पोज भी दिए. दोनों एक दूजे का हाथ थामे दिखाई दिए. दोनों की जोड़ी फैंस को खूब पसंद आ रही है.
बेटे की रिसेप्शन पार्टी में प्रियंका की मां मधु चोपड़ा भी अपने गॉर्जियस लुक से लाइमलाइट लूटती दिखाई दीं. लॉन्ग ब्लैक गाउन संग मधु चोपड़ा ने शिमरी श्रग कैरी किया. वो इस लुक में बहुत प्यारी लगीं.
वहीं, प्रियंका चोपड़ा की सास Denise Miller Jonas पार्टी में शिमरी गोल्डन ड्रेस में नजर आईं. अपने ग्लैमरस अंदाज से वो हर किसी पर भारी पड़ती दिखाई दीं.