मंडप पर दुल्हन को देख इमोशनल हुआ करोड़पति सिंगर, फिर किया Liplock, बोला- तुम मेरा घर...

5 JAN 

Credit: Instagram

सिंगर अरमान मलिक ने बीते दिनों अपनी लेडी लव आशना श्रॉफ से शादी करके नई जिंदगी की शुरुआत की है. 

दुल्हन को देख रो पड़ा दूल्हा

अरमान ने शादी के फोटोज इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर करके फैंस को भी गुड न्यूज दी. दुल्हन-दूल्हा के जोड़े में सजे अरमान और आशना काफी प्यारे लगे.

अरमान मलिक ने अब अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शादी का अनसीन वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो अपनी दुल्हनिया पर प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं. 

वीडियो में देख सकते हैं कि जब आशना दुल्हन के जोड़े में सच-धज पर मंडप पर आईं तो अपनी दुल्हनिया को देखकर अरमान काफी इमोशनल हो गए. उनकी आंखों से आंसू बहने लगे. 

अरमान ने फिर भरी महफिल में मेहमानों के सामने अपनी दुल्हनिया पर खूब प्यार लुटाया. उन्होंने आशना को प्यार से Kiss किया. 

अरमान ने आशना से जिंदगीभर साथ निभाने की कसमें भी खाईं. अरमान का प्यार देख आशना भी इमोशनल हो गईं. 

दोनों ने एक दूजे को लिपलॉक भी किया. अरमान और आशना के बीच का प्यार और सिजलिंग केमिस्ट्री देखकर फैंस भी उनके मुरीद हो गए हैं.

इमोशनल और लविंग वेडिंग वीडियो शेयर करते हुए अरमान मलिक ने कैप्शन में भी पत्नी पर प्यार लुटाया है. उन्होंने लिखा- तुम्हारे साथ मैंने अपना घर, शांति और अपनी सबसे सुरक्षित जगह पा ली है. 

सात साल पहले अजनबियों की तरह मिलने से लेकर शादी के बंधन में बंधने तक, ऐसा कोई और नहीं है जिसके साथ मैं जिंदगी के इस खूबसूरत सफर को तय करना चाहूंगा.