30 DEC
Credit: Instagram
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा शादी के बाद से पति जहीर इकबाल संग अपने हर मोमेंट को एन्जॉय कर रही हैं.
सोनाक्षी-जहीर अक्सर वेकेशन पर एक दूजे संग क्वालिटी टाइम स्पेंड करते नजर आते हैं. इन दिनों कपल न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए विदेश में हैं.
सोनाक्षी ने अब वेकेशन से जहीर संग अपना मजेदार वीडियो शेयर किया है, जिसे देखकर आपकी भी हंसी छूट जाएगी.
दरअसल, सोनाक्षी पति जहीर संग रोड ट्रिप पर दिखाई दीं. लेकिन थकान की वजह से वो गाड़ी में ही सो गईं.
पत्नी को सोता देख जहीर इतनी जोर से चिल्लाए कि सोती हुई सोनाक्षी घबराकर उठ गईं. जहीर के चिल्लाने से वो काफी डर गई थीं.
रोड ट्रिप का ये मजेदार वीडियो शेयर करते हुए सोनाक्षी ने कैप्शन में लिखा है- जबसे इससे मिली हूं, मेरी नींद उड़ गई है.
बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब जहीर पत्नी को परेशान करते दिखे हैं. जहीर अक्सर ही सोनाक्षी संग प्रैंक करते हैं. अब दोनों के प्रैंक वीडियोज का फैंस को Yr इंतजार रहता है.
इसके अलावा सोनाक्षी ने शेर-टाइगर के बीच टाइम स्पेंड करते हुए फोटोज और वीडियोज शेयर किए हैं.
न्यूलीवेड कपल के वेकेशन की तस्वीरें देखकर साफ जाहिर है कि वो दोनों लाइफ के बेस्ट फेज में हैं. फैंस भी दोनों को यूंही खुश रहने की दुआएं दे रहे हैं.