1 July 2024
Credit: Social Media
सोनाक्षी सिन्हा ने 23 जून को जहीर इकबाल संग मैरिज रजिस्टर करके नई जिंदगी की शुरुआत की है.
शादी के बाद एक्ट्रेस ने ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी होस्ट की, जिसमें सलमान खान, रेखा, रवीना टंडन समेत बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां नजर आईं.
सोनाक्षी-जहीर की शादी की कई तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर छाए रहे. लेकिन फंक्शन की किसी भी तस्वीर में एक्ट्रेस के दोनों भाई लव और कुश नहीं दिखे.
ऐसे में कई लोग ये कयास लगाने लगे कि सोनाक्षी के दोनों भाई उनकी शादी में शामिल नहीं हुए हैं. परिवार में नाराजगी को लेकर भी कई खबरें वायरल हुईं.
ऐसे में सोनाक्षी के भाई लव सिन्हा ने अब एक बार फिर इन वायरल खबरों और ऑनलाइन ट्रोलिंग पर रिएक्ट किया है.
लव सिन्हा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने बताया है कि उनके लिए परिवार सबसे पहले आता है.
लव सिन्हा ने लिखा- मैंने इसमें शामिल न होने का फैसला क्यों किया? मेरे खिलाफ झूठे आधारों पर गलत ऑनलाइन कैंपेन चलाने से ये सच नहीं बदलेगा कि मेरे लिए सबसे ऊपर मेरा परिवार ही रहेगा.
बता दें कि इससे पहले जब लव सिन्हा से बहन सोनाक्षी की शादी में शामिल न होने के बारे में पूछा गया था तो उन्होंने HT संग बातचीत में कहा था- प्लीज मुझे एक या दो दिन का समय दीजिए.
अगर मुझे लगा तो मैं सवालों के जवाब दूंगा. पूछने के लिए शुक्रिया.
वहीं, सोनाक्षी-जहीर की बात करें तो दोनों एक दूसरे संग अपनी मैरिड लाइफ को खुलकर एन्जॉय कर रहे हैं. सोनाक्षी ने बीते दिन ही जहीर संग एक एडोरेबल वीडियो शेयर किया, जिसने फैंस का दिल जीत लिया.