14 July 2024
Credit: Social Media
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की ग्रैंड वेडिंग और 'शुभ आशीर्वाद' सेरेमनी बॉलीवुड सितारों से जगमग रही.
अनंत राधिका की 'शुभ आशीर्वाद' सेरेमनी में बॉलीवुड की गॉर्जियस डीवा सोनाक्षी सिन्हा भी पति जहीर इकबाल संग पहुंचीं.
जश्न से जहीर ने एक खास तस्वीर शेयर की है, जिसमें न्यूलीमैरिड कपल सलमान खान और संजय दत्त संग पोज देता नजर आ रहा है. चारों स्टार की तस्वीर वायरल है.
नई दुल्हन सोनाक्षी ने पति जहीर संग भी कई तस्वीरें शेयर की हैं. फोटोज में दोनों एक दूसरे की बांहों में नजर आ रहे हैं.
सोनाक्षी और जहीर के चेहरे की स्माइल बता रही है कि पति-पत्नी बनकर दोनों कितने ज्यादा खुश हैं.
न्यूली मैरिड सोनाक्षी-जहीर एक दूजे के प्यार में डूबे दिखे. उनकी केमिस्ट्री और रोमांटिक अंदाज फैंस का दिल जीत रहा है.
सोनाक्षी के लुक की बात करें तो रेड अनारकली सूट में सजधजकर वो किसी राजकुमारी से कम नहीं लग रहीं.
एक्ट्रेस ने रेड सूट संग माथे पर रेड बिंदी लगाई. उन्होंने मांग में सिंदूर भी लगाया.
गोल्डन झुमके और कंगन पहनकर सोनाभी ने अपना लुक कंप्लीट किया. मेकअप को सटल ही रखा. सोनाक्षी के लुक पर फैंस भी फिदा हो गए हैं.