26 June 2024
Credit: Social Media
सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने पति-पत्नी के तौर पर अपनी नई जिंदगी की शुरुआत की है. दोनों एक दूजे संग काफी खुश हैं.
लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें तो ससुराल में सोनाक्षी का ग्रैंड वेलकम हुआ है. जहीर ने अपनी लेडी लव को एक कीमती वेडिंग गिफ्ट दिया है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, शादी के बाद जहीर इकबाल ने नई दुल्हनिया सोनाक्षी को करोड़ों की लग्जरी गाड़ी गिफ्ट की है.
बताया जा रहा है जहीर ने सोनाक्षी को लग्जूरियस BMW i7 इलेक्ट्रिक सेडान गाड़ी दी है, जिसकी कीमत 2 करोड़ से ज्यादा बताई जा रही है. हालांकि, कपल ने इस रिपोर्ट को कंफर्म नहीं किया है.
रिपोर्ट्स में ये भी कहा जा रहा है कि शादी के बाद सोनाक्षी और जहीर जिस लग्जरी BMW गाड़ी में बैठकर अपने रिसेप्शन वेन्यू Bastian पर पहुंचे थे, ये वही कार है, जो जहीर ने अपनी दुल्हनिया को दी है.
कपल गाड़ी में बैकसीट पर बैठा दिखा था, दोनों ने एक दूजे का प्यार से हाथ थामा हुआ था. सोनाक्षी-जहीर का ये वीडियो अब तक वायरल है.
सोनाक्षी-जहीर की बात करें तो 7 साल की डेटिंग के बाद दोनों ने 23 जून को सादगी से रजिस्टर मैरिज की. इसके बाद शाम में दोनों ने ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी होस्ट की थी.
सोनाक्षी-जहीर के रिसेप्शन में सलमान खान, रेखा, रवीना टंडन, काजोल समेत बॉलीवुड की कई नामी हस्तियां शामिल हुई थीं.