23 July 2024
Credit: Social Media
सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी को आज पूरा एक महीना हो चुका है. पिछले महीने 23 जून को दोनों ने अपनी मैरिज रजिस्टर कराई है.
अब सोनाक्षी ने अपनी शादी और पति जहीर इकबाल को लेकर कई बातें शेयर की हैं. Galatta India संग बातचीत में एक्ट्रेस बोलीं- लंबे समय से हम इस मोमेंट का इंतजार कर रहे थे.
इसलिए मैं शादी में खुद पर कंट्रोल ही नहीं कर पाई. मैंने कहा- हो गया बॉस.
सोनाक्षी ने कहा कि वो अपनी फीलिंग्स को बयां नहीं कर सकतीं, लेकिन वो बहुत ज्यादा खुश और एक्साइटेड थीं.
एक्ट्रेस ने कहा कि सेरेमनी के वक्त वो इतनी ज्यादा एक्साइटेड थीं कि छत की टॉप पर चढ़कर चिल्ला-चिल्लाकर दुनिया को ये बताना चाहती थीं कि उन्होंने शादी कर ली है.
सोनाक्षी ने ये भी बताया कि उन्होंने ही पहले जहीर को प्रपोज किया था. एक्ट्रेस बोलीं- जब हमने डेट करना शुरू किया था तब मैंने ही पहले जहीर को I Love You कहा था.
मैं ही वो पहली शख्स थी, जिसने जहीर से कहा था कि मैं सिर्फ तुमसे ही शादी करूंगी, चाहें तुम्हें पसंद हो या नहीं.
सोनाक्षी ने खुलासा किया कि शादी का फैसला लेने में जहीर ने थोड़ी देरी की. इसपर सफाई देते हुए एक्टर बोले- मैं रिलेशनशिप को काफी एन्जॉय कर रहा था.
जब आप बड़े होते हो तो कई लोग दिमाग में ये भर देते हैं कि शादी के बाद सब बदल जाता है. तो मैंने सोचा अगर ये सब बदलने वाला है तो इसे थोड़ा और एन्जॉय कर लेते हैं.
जहीर ने ये भी खुलासा किया कि जब सोनाक्षी शादी के लिए उनके पास चलकर आईं, तो उनके इमोशन्स सुपर हाई हो गए थे.
जहीर बोले- मैं जब बिल्कुल रोने वाला था. मुझे एहसास हुआ कि मैं बहुत ज्यादा खुश हूं. मैंने कहा- जल्दी आओ...फटाफट शादी करते हैं.