शादी के 2 महीने बाद तीसरे हनीमून पर सोनाक्षी! जहीर संग हुईं रोमांटिक, न्यूलीवेड पर फिदा फैंस

17 AUG

Credit: Social Media

बॉलीवुड की गॉर्जियस डीवा सोनाक्षी सिन्हा ने 23 जून को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल संग शादी रचाई थी. 

फिर हनीमून पर सोनाक्षी-जहीर?

Credit: Credit name

शादी के बाद सोनाक्षी पति जहीर संग ड्रीम लाइफ जी रही हैं. दोनों अक्सर एक दूसरे के साथ रोमांस करते नजर आते हैं. 

शादी के करीबन 2 महीने बाद न्यूलीमैरिड जहीर और सोनाक्षी अब तीसरे हनीमून पर निकल पड़े हैं.

जहीर ने एयरपोर्ट से अपनी लेडी लव सोनाक्षी संग तस्वीर शेयर की हैं. जहीर ने कैप्शन में लिखा- अपने फेवरेट लोगों के साथ अपनी फेवरेट सिटी जा रहा हूं. 

हालांकि, जहीर ने पोस्ट में ये नहीं बताया है कि वो लोग कहां जा रहे हैं. 

इसके अलावा सोनाक्षी ने भी अपने डार्लिंग जहीर संग एक रोमांटिक फोटो शेयर की है. तस्वीर में सोनाक्षी और जहीर एक दूजे की बांहों में नजर आ रहे हैं. 

सोनाक्षी और जहीर दोनों एक दूसरे संग मेड फॉर ईच अदर लग रहे हैं. दोनों का बॉन्ड और केमिस्ट्री बेमिसाल है. 

बता दें कि शादी के बाद जहीर और सोनाक्षी हनीमून पर गए थे. पूल साइड रोमांस करते हुए दोनों की तस्वीरें खूब वायरल हुई थीं. 

इसके बाद कपल ने फिलीपींस में अपना दूसरा हनीमून एन्जॉय किया था. अब दोनों की पोस्ट देखकर लग रहा है कि वो तीसरे हनीमून पर निकल पड़े हैं. 

न्यूलीवेड सोनाक्षी और जहीर को फैंस भी ढेरा सारा प्यार दे रहे हैं और उन्हें ताउम्र ऐसे ही खुश रहने दी दुआएं दे रहे हैं.