'चिकनी कमर पर' नाचते हुए सोनाक्षी संग रोमांटिक हुए जहीर, शरमाईं एक्ट्रेस, जश्न में डूबा कपल

24 June 2024

Credit: Social Media

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल इस समय अपनी शादी के जश्न में डूबे हुए हैं. दोनों 23 जून को सिविल मैरिज करके हमेशा के लिए एक हो गए हैं. 

सोनाक्षी संग जहीर का रोमांस

शादी के बाद सोनाक्षी-जहीर ने इंडस्ट्री के दोस्तों के लिए ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी होस्ट की, जिसमें हीरामंडी की कास्ट समेत रेखा, काजोल, सलमान खान जैसे दिग्गज सितारे शामिल हुए. 

रिसेप्शन पार्टी में दूल्हा-दुल्हन सोनाक्षी और जहीर ने खूब धमाल मचाया. दोनों ने एक दूसरे संग कई गानों पर धांसू डांस किया. 

सोनाक्षी-जहीर के डांसिंग वीडियो इंटरनेट पर छाए हुए हैं. इस वीडियो में देख सकते हैं कि सोनाक्षी और जहीर 'चिकनी कमर पर तेरी...' गाने पर जमकर डांस करते दिख रहे हैं. 

इस वीडियो में सोनाक्षी और जहीर भरी महफिल में रोमांटिक होते दिखे. जहीर 'आफरीन-आफरीन..' गाने पर नई दुल्हन सोनाक्षी को बांहों में लेकर खूब नाचे. 

मेहमानों के बीच जहीर को रोमांटिक होता देख सोनाक्षी शर्म से लाल हो गईं. दोनों की सिजलिंग केमिस्ट्री फैंस का दिल जीत रही है.

रिसेप्शन पार्टी के एक दूसरे वीडियो में सोनाक्षी और जहीर तेरे मस्त मस्त दो नैन पर झूमते दिख रहे हैं. दोनों एक दूसरे के प्यार में डूबे हुए हैं. 

रोमांटिक डांस के बाद कपल ने वेडिंग केक भी कट किया. शादी में मौजूद सभी मेहमान कपल पर अपना प्यार लुटाते नजर आए. 

फैंस और सेलेब्स भी कपल को शादी की ढेर सारी बधाइयां दे रहे हैं. हम भी कपल को गुड विशेज देते हैं.