शादी के 2 महीने बाद हनीमून पर एक्ट्रेस, विदेश में पति संग हुई रोमांटिक, केमिस्ट्री पर फैंस फिदा

2 Apr 2025

Credit:  instagram

टीवी शो 'भाग्य लक्ष्मी' फेम एक्ट्रेस मायरा मिश्रा इस समय लाइफ के बेस्ट फेज में हैं. मायरा ने फरवरी 2025 लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड से शादी की थी. 

हनीमून पर एक्ट्रेस

शादी के करीब 2 महीने बाद एक्ट्रेस पति संग हनीमून पर निकल पड़ी हैं. मायरा हनीमून से पोस्ट शेयर करके फैंस को ट्रीट भी दे रही हैं. 

मायरा ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो पति संग फुल मस्ती के मूड में दिखाई दे रही हैं. मायरा और उनके पति एक दूसरे संग काफी खुश नजर आ रहे हैं. 

मायरा ने हनीमून से अपनी कुछ सिंगल्स फोटोज भी शेयर की हैं, जिनमें वो विदेश में चिल करती हुई दिखाई दे रही हैं.

तस्वीरों के कैप्शन में मायरा ने लिखा- मिनीमून पार्ट वन. फोटोज मेरे पर्सनल फोटोग्राफर राजुल यादव ने ली हैं. 

मायरा के हनीमून फोटोज और वीडियोज पर फैंस प्यार लुटा रहे है. फैंस मायरा और उनके पति को हमेशा ऐसे ही खुश रहने की दुआएं दे रहे हैं.

मायरा मिश्रा की बात करें तो उन्हें 'भाग्य लक्ष्मी' शो से घर-घर में पहचान मिली है. वो डेटिंग रियलिटी शो 'स्प्लिट्सविला'  में भी नजर आ चुकी हैं.