करोड़पति यूट्यूबर की शाही शादी, कव्वाली पर किया डांस-लुटाए पैसे, दुल्हन को देख हुआ इमोशनल

24 SEPT

Credit: Social Media

फेमस सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर, यूट्यूबर, एक्टर और बिग बॉस ओटीटी 3 में नजर आए अदनान शेख इस समय अपनी लाइफ के बेस्ट फेज में है. इन दिनों अदनान की शादी का जश्न जोरों-शोरों से चल रहा है. 

इमोशनल हुए अदनान

अदनान अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड आयशा खान से शाही अंदाज में शादी कर रह रहे हैं. 23 सितंबर को अदनान की संगीत नाइट का जश्न चला. 

सोशल मीडिया पर अदनान के वेडिंग फंक्शन्स के इनसाइ़ड वीडियो वायरल हो रहे हैं. फैंस भी कपल को खूब प्यार दे रहे हैं. 

फंक्शन में अदनान व्हाइट और सिल्वर इंडोवेस्टर्न शेरवानी में काफी हैंडसम लुक में दिखाई दिए. वहीं, उनकी दुल्हनिया गोल्डन लहंगे में सुपर गॉर्जियस लगीं. 

अदनान की दुल्हन ने गोल्डन लहंगे संग रेड दुपट्टा कैरी किया था. हैवी जूलरी, मांग टीका, झुमके और चूड़ियां पहनकर आयशा ने अपना लुक कंप्लीट किया. 

हालांकि, अदनान की दुल्हन ने अपना चेहरा रिवील नहीं किया. वो पूरे टाइम चेहरे पर मास्क लगाए नजर आईं.

अदनान पूरे टाइम अपनी दुल्हनिया का हाथ थामे दिखे. दोनों एक दूसरे संग मेड फॉर ईच अदर लग रहे हैं.

बता दें कि वेडिंग फंक्शन में अदनान ने जमकर डांस किया. अदनान कव्वाली पर भी झूमते नजर आए. उन्होंने खूब पैसे भी लुटाए. 

वहीं, वेन्यू पर दुल्हन संग एंट्री करते समय अदनान इमोशनल होते दिखे. उनकी आंखों में खुशी के आंसू छलक उठे फिर उनकी दुल्हन ने उन्हें संभाला.