5 OCT
Credit: Social Media
एक्टर, यूट्यूबर और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर अदनान शेख शादी के बाद से विवादों में घिरे हुए हैं.
अदनान की बहन ने उनपर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. उनकी बहन का दावा है कि अदनान ने शादी के लिए पत्नी का धर्म परिवर्तन कराया है.
बहन का ये भी कहना है कि अदनान ने पत्नी का नाम रिद्धि जाधव से बदलकर आएशा रख दिया है. इसलिए उन्होंने शादी में पत्नी का चेहरा छिपाकर रखा.
अदनान की बहन इफत का ये भी कहना है कि यूट्यूबर ने उनके और उनके ससुर के साथ मारपीट की है.
Free Press Journal को दिए इंटरव्यू में इफत ने अदनान और नई भाभी को लेकर कई शॉकिंग खुलासे किए हैं. इफत ने कहा कि अदनान की पत्नी ने उनके बीच लड़ाई करवाई है.
इफत ने कहा- अदनान संग मेरी लड़ाई की जिम्मेदार रिद्धि है. अदनान ने रिद्धि के बारे में सबसे पहले मुझे ही बताया था. उसने कहा था कि मैं रिद्धि को हिजाब पहनना सिखाऊं.
अदनान ने मुझसे कहा था- वो अपना घर छोड़कर आएगी. उसके साथ रह...उसे चीजे सिखा और मैंने ऐसा किया भी. जो भी हिजाब आज वो कर रही है उसे मैंने ही सिखाया है.
जब रिद्धि को अदनान से शादी करनी थी तब वो सबके साथ अच्छे से रहती थी. लेकिन जब उसके अदनान से झगड़े हुए तब उसने मेरे सारे सीक्रेट्स अदनान को बता दिए.
तभी अदनान और मेरे बीच दूरी आई. अदनान ने परिवार को मुझसे कॉन्टैक्ट रखने के लिए मना कर दिया था. घरवालों को बोलता है कि मैं घर चलाता हूं उससे कोई नहीं बोलेगा.
अदनान ने मुझे मारा, मेरे ससुर को मारा. उसने ये सब रोड पर किया. मैं चिल्लाती रही, लोगों से रिकॉर्ड करने को कहती रही. उसने मुझे मेरे प्राइवेट पार्ट भी मारा था.