लाल जोड़े में ससुराल पहुंचीं नई दुल्हन राधिका, जेठानी श्लोका ने किया देवर-देवरानी का ग्रैंड वेलकम

13 July 2024

Credit: Raniaa Yehia\Social Media

अंबानी परिवार के छोटे बेटे अनंत अंबानी की ग्रैंड वेडिंग की दुनिया गवाह बनी. अनंत ने अपनी लेडी लव राधिका मर्चेंट संग सात फेरे लेकर उन्हें हमेशा के लिए अपना बना लिया है.

अंबानी परिवार में राधिका का वेलकम

अनंत और राधिका की शादी में बॉलीवुड, हॉलीवुड, राजनीति और स्पोर्ट्स वर्ल्ड की कई बड़ी हस्तियों ने शिरकत करके चार चांद लगाए.

अनंत-राधिका की शाही शादी से कई इनसाइड वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिन्हें देखकर अंदाजा लगा सकते हैं कि शादी का जश्न कितना भव्य था. 

शादी के बाद नई नवेली दुल्हन राधिका मर्चेंट अपने दूल्हे राजा अनंत अंबानी संग ससुराल आ गई हैं. घर की नई बहू का अंबानी परिवार में ग्रैंड वेलकम हुआ. 

ससुराल में नए दूल्हा-दुल्हन अनंत और राधिका का श्लोका और आकाश ने टीका लगाकर भव्य अंदाज में स्वागत किया. 

ईशा अंबानी भी छोटे भाई और भाभी को टीका लगाकर उनका वेलकम करती नजर आईं.

अंबानी परिवार ने नए दूल्हा-दुल्हन अनंत और राधिका पर गुलाब के फूलों की बारिश करते हुए उनका घर में स्वागत किया. राधिका भी ससुराल पहुंचकर बेहद खुश दिखीं.  

राधिका-अनंत का जितने ग्रैंड अंदाज में अंबानी परिवार में वेलकम किया है, वो देखकर हर किसी की आंखें खुली रह गईं. फैंस भी न्यूली मैरिड कपल पर प्यार लुटा रहे हैं.