27 AUG
Credit: Social Media
गोविंदा की भांजी और कृष्णा अभिषेक की बहन आरती सिंह ने 25 अप्रैल 2024 को बिजनेसमैन दीपक चौहान संग ग्रैंड वेडिंग की थी.
शादी के बाद आरती पति संग खुशहाल जिंदगी गुजार रही हैं. कपल दो बार हनीमून भी एन्जॉय कर चुका है.
लेकिन फिर भी शादी के चंद महीनों में ही आरती और दीपक के तलाक की खबरें सोशल मीडिया पर छाई गईं, जिन्होंने फैंस को भी हैरान कर दिया.
अब आरती ने खुद तलाक की खबरों पर रिएक्ट किया है और पति संग अपने रिशते का सच बताया है. एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि तलाक की खबरों का उनपर काफी असर हुआ है.
HT संग बातचीत में आरती बोलीं- तलाक की वायरल रिपोर्ट्स को देखकर मैं बहुत ज्यादा दुखी हुई थी.
मगर मैं ऐसे लोगों को मेरा नजर बट्टू मानती हूं. हम दोनों साथ में काफी खुश हैं. हमारे बीच कोई प्रॉब्लम नहीं है.
अपनी शादी पर आरती बोलीं- जैसा सोचा था वैसा ही हुआ. हम बिग फैट वेडिंग नहीं चाहते थे. मैं इस्कॉन में सिंपल वेडिंग करना चाहती थी और हमने वैसा ही किया. मैं बहुत खुश हूं.
आरती से ये भी पूछा गया कि शादी के बाद उनकी जिंदगी में कितना बदलाव आया है? इसपर उन्होंने कहा- ऐसे कोई बदलाव नहीं आया है.
कभी-कभी मैं खुद से पूछती हूं- हाय...क्या सच में मेरी शादी हो गई है? मेरे ऊपर कोई प्रेशर नहीं है.
दीपक बहुत कूल हैं. हम दोनों दोस्त की तरह रहते हैं. जब आप दोस्त होते हैं तो हर चीज आसान हो जाती है.