शादी के चार महीने बाद दूसरे हनीमून पर एक्ट्रेस, विदेश में पति संग किया रोमांस

8 Aug 2024

Credit: Instagram

टेलीविजन एक्ट्रेस और गोविंदा की भांजी आरती सिंह ने इस साल 25 अप्रैल को बिजनेसमैन दीपक चौहान संग शादी करके नई लाइफ शुरू की.

दूसरे हनीमून पर एक्ट्रेस 

दीपक संग शादी के बाद आरती की खुशियां सातवें आसमान पर हैं. चार महीने बाद वो हसबैंड के साथ दूसरे हनीमून पर निकल चुकी हैं.

दीपक और आरती इन दिनों स्विट्जरलैंड की सैर पर हैं. स्विट्जरलैंड से आरती इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए लगातार फैन्स को अपनी ट्रिप की झलक दिखा रही हैं.

पति संग स्विट्जरलैंड पहुंचीं आरती वहां की खूबसूरत वादियों का लुत्फ उठाती दिख रही हैं.

यही नहीं, एक्ट्रेस ने विदेशी जमीं पर शाहरुख खान और काजोल की फिल्म दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे के गाने जरा सा झूम लूं मैं... पर धमाकेदार डांस भी किया.

हसीन वादियों में वो पति संग रोमांटिक होती भी दिखीं. आरती और दीपक की खुशी देखकर इनके चाहने वाले भी खुश हैं.

आरती के वीडियो पर कमेंट करते हुए फैन ने लिखा कि आप ऐसे ही खुश रहें. दूसरे ने लिखा कि लकी गर्ल. वहीं बहुत सारे फैन्स कपल पर प्यार लुटा रहे हैं.