दूसरे हनीमून पर पति संग रोमांटिक हुई एक्ट्रेस, शादी को हुए 4 महीने, वेस्टर्न ड्रेस में छाया लुक

14 AUG

Credit: Arti Singh

कहते हैं कि सच्चे पार्टनर का साथ मिलने के बाद जिंदगी और भी ज्यादा खूबसूरत और हसीन लगने लगती है.

हनीमून पर एक्ट्रेस

टीवी एक्ट्रेस और कृष्णा अभिषेक की बहन आरती सिंह को देखकर ये बात सच लगती है. आरती शादी के बाद एक ड्रीम लाइफ जी रही हैं. 

पति दीपक चौहान संग एक्ट्रेस ने एक नहीं बल्कि दो बार हनीमून एन्जॉय किया. आरती ने अपने इंस्टा हैंडल पर हनीमून की तस्वीरें शेयर की हैं.

फोटोज में आरती सिंह फुल मस्ती के मूड में नजर आ रही हैं. वेस्टर्न ड्रेस में नई दुल्हन आरती का लुक देखते ही बनता है. 

वेस्टर्न ड्रेस पर आरती अपना चूड़ा भी फ्लॉन्ट करती नजर आईं. ओपन हेयर और ग्लोइंग मेकअप में आरती सुपर गॉर्जियस लगीं.

हनीमून की तस्वीरों में आरती सिंह कई शानदार पोज देती नजर आ रही हैं. आरती का वेडिंग ग्लो देखते ही बनता है. 

एक्ट्रेस ने अपने पति दीपक चौहान संग भी रोमांटिक पोज दिया है. आरती और दीपक एक दूसरे संग मेड फॉर ईच अदर लग रहे हैं. 

एक तस्वीर में आरती ब्रिज पर खड़े होकर पोज देती नजर आ रही हैं. उनका स्वैग देखने लायक है. 

फैंस कपल पर प्यार लुटा रहे हैं. फैंस उन्हें बेस्ट कपल बता रहे हैं, तो वहीं कई यूजर मजाकिया अंदाज में पूछ रहे हैं कि अब तक हनीमून पूरा नहीं हुआ क्या?

आरती की बात करें तो उन्होंने अप्रैल 2024 में बिजनेसमैन दीपक चौहान संग शादी रचाई थी. एक्ट्रेस की शादी को 4 महीने हो चुके हैं, लेकिन उनका हनीमून पीरियड अब तक चल रहा है.