4 SEPT
Credit: Social Media
बिग बॉस 17 के विनर और मशहूर कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी दूसरी शादी के बाद अपनी नई बेगम महजबीन कोटवाला संग खुशहाल जिंदगी गुजार रहे हैं.
नई दुल्हन संग मुनव्वर की रोमांटिक तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल रहती हैं.
अब हाल ही में मुनव्वर की पत्नी महजबीन ने भी कॉमेडियन और दोनों बच्चों संग खास तस्वीरें शेयर की हैं, जिन्होंने फैंस का खूब ध्यान खींचा.
एक तस्वीर में मुनव्वर और उनकी नई दुल्हन एक दूसरे संग रोमांटिक होते नजर आए. दोनों एक दूसरे की बांहों में डूबे दिखे.
मुनव्वर और महजबीन की मिलियन डॉलर स्माइल बता रही है कि वो एक दूसरे संग कितने ज्यादा खुश हैं. दोनों की सिजलिंग केमिस्ट्री पर फैंस दिल हार रहे हैं.
वहीं, एक दसरे वीडियो में मुनव्वर की नई बेगम दोनों बच्चों संग मस्ती करती नजर आ रही हैं. कॉमेडियन के बेटे संग महजबीन का बॉन्ड देखने लायक है.
बीवी बच्चों संग मुनव्वर की तस्वीरें देखकर इतना तो जाहिर है कि वो दूसरी शादी के बाद काफी खुशहाल जिंदगी गुजार रहे हैं.
बता दें कि तलाक के बाद मुनव्वर ने मई 2024 में मेकअप आर्टिस्ट महजबीन कोटवाला संग गुपचुप तरीके से शादी रचाई थी. महजबीन की पहले हसबैंड से 10 साल की बेटी है. मुनव्वर का भी पहली शादी से एक बेटा है.