7 DEC 2024
Credit: Instagram
साउथ एक्टर नागा चैतन्य ने 4 दिसंबर को हैदराबाद में एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला संग दूसरी शादी करके नई जिंदगी की शुरुआत की है. दोनों की शादी काफी पारंपरिक तरीके से हुई.
शादी के बाद अब नागा चैतन्य अपने कजिन ब्रदर और एक्टर राणा दग्गुबाती के 'द राणा दग्गुबाती शो' में नजर आने वाले हैं. इस दौरान नागा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कई राज खोलेंगे.
नागा चैतन्य शो में पिता बनने की ख्वाहिश का भी इजहार करते दिखेंगे. उन्होंने शो में कहा- मैं 50 साल का होने पर अपने बच्चों के साथ हैप्पी मैरिड लाइफ जीना चाहता हूं.
मेरे एक या दो बच्चे होंगे. मैं उन्हें साथ में रेसिंग और गो-कार्टिंग के लिए ले जाना चाहूंगा और अपने बचपन के स्पेशल मोमेंट्स को फिर से जिऊंगा.
नागा चैतन्य की ये बात सुनने के बाद फैंस अब जल्दी से गुड न्यूज का इंतजार कर रहे हैं.
न्यूलीवेड कपल की बात करें तो शोभिता ने अपनी शादी में गोल्डन कांजीवरम साड़ी पहनी थी. उन्होंने साड़ी के साथ सोने की जूलरी कैरी की थी.
वहीं, दूल्हे राजा नागा चैतन्य ने ऑफ व्हाइट वेष्टि और कुर्ता पहना था. सिंपल अंदाज में दूल्हा बने वो काफी जंच रहे थे.
नागा चैतन्य की बात करें तो शोभिता से ये उनकी दूसरी शादी थी. एक्टर की पहली शादी समांथा रुथ प्रभु से हुई थी. लेकिन 4 साल बाद दोनों का तलाक हो गया था.