दिवाली पर जश्न में डूबीं परिणीति, ससुराल में जलाए दीये-सजाया घर, पत्नी पर दिल हारे पति राघव

31 OCT

Credit: Instagram

देशभर में आज दिवाली का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. बॉलीवुड सितारे भी दिवाली के जश्न में डूबे हुए हैं. एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ससुराल में दिवाली सेलिब्रेट कर रही हैं.

जश्न में डूबीं परिणीति

परिणीति ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर दिवाली सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर की हैं. दिवाली के मौके पर एक्ट्रेस दुल्हन की तरह सजी हैं.

अनारकली सूट में परिणीति काफी खूबसूरत लग रही हैं. उन्होंने नेकलेस, मांग टीका और स्टड ईयररिंग्स पहनकर अपना लुक कंप्लीट किया है. 

हाथों में दीये लिए वो त्योहार से रंग में रंगी नजर आ रही हैं. दिवाली के मौके पर परिणीति का ससुराल में लाइटों से जगमग नजर आ रहा है.

दिवाली सेलिब्रेशन की खास तस्वीरें शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने फैंस को भी दिवाली की शुभकामनाएं दी हैं. परिणीति ने कैप्शन में लिखा- सभी को चमकीला दिवाली. 

वहीं, राघव चड्ढा ने पत्नी परिणीति की तस्वीरें शेयर करते हुए उन्हें दिवाली विश की है. पत्नी की फोटो संग राघव ने हार्ट और दीये वाली इमोजी भी बनाई है. 

शादी के बाद ससुराल में दिवाली सेलिब्रेट करने पर एक लेटेस्ट इंटरव्यू में परिणीति ने कहा- मेरा पूरा परिवार से अंबाला से दिल्ली आ गया है.

परिणीति ने कहा कि दिल्ली में दिवाली सेलिब्रेट करने की सबसे अच्छी बात ये है कि उनके पति राघव चड्ढा उनके साथ रहते हैं, क्योंकि परिणीति काम के सिलसिले में लंबे समय से दिल्ली, मुंबई और लंदन ट्रैवल कर रही हैं.