10 July 2024
Credit: Social Media
नई नवेली दुल्हन सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों लाइफ के बेस्ट फेज में हैं. सोनाक्षी पति जहीर इकबाल संग अपनी मैरिड लाइफ खुलकर एन्जॉय कर रही हैं.
पर्सनल लाइफ के साथ एक्ट्रेस अपनी प्रोफेशनल लाइफ पर भी ध्यान दे रही हैं. शादी के चंद दिन बाद वो काम कर लौट गई हैं.
आज (10 जुलाई) को एक्ट्रेस को मुंबई में स्पॉट किया गया. वो अपनी अपकमिंग फिल्म काकूड़ा (Kakuda) के प्रमोशन के लिए निकलीं.
इस दौरान सोनाक्षी ने पैप्स संग खूब मस्ती मजाक भी किया. पैप्स ने दूसरे की तरफ इशारा करते हुए सोनाक्षी से कहा- ये आपके साथ फोटो लेने से शरमा रहा है.
पैप्स ने फिर किसी की तरफ इशारा करके कहा- इसकी शादी नहीं हो रही आपके साथ फोटो लेगा तो हो जाएगी.
पैप्स की बात पर सोनाक्षी ने भी मजेदार जवाब देते हुए कहा- मेरे साथ फोटो लेगा तो शादी हो जाएगी. ये क्या बात हुई?
सोनाक्षी ने आगे हंसते हुए कहा- बहुत टाइम पास कर रहे हो तुम लोग.
नई नवेली दुल्हन सोनाक्षी लॉन्ग स्कर्ट और मैचिंग कॉर्सेट में नजर आईं. एक्ट्रेस ने व्हाइट ब्लेजर कैरी करके अपने लुक को कंप्लीट किया.
मिडिल पार्टेड ओपन हेयर और ग्लोइंग मेकअप में सोनाक्षी ने अपना लुक कंप्लीट किया. इस लुक में सोनाक्षी काफी स्टनिंग लगीं.
शादी के बाद सोनाक्षी को इतना खुश देखकर फैंस भी खुशी से गदगद हो गए हैं. फैंस सोनाक्षी को हमेशा ऐसे ही हंसते-खिलखिलाते रहने की दुआएं दे रहे हैं.