शादी के बाद दूसरे हनीमून पर सोनाक्षी, पत्नी को भूल कहां बिजी जहीर? एक्ट्रेस बोलीं- काश पहले...

16 July 2024

Credit: Social Media

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने 23 जून को शादी रचाकर अपनी 7 साल की मोहब्बत को मुकम्मल किया. शादी के बाद दोनों ड्रीमी लाइफ जी रहे हैं. 

हनीमून पर सोनाक्षी

इन दिनों सोनाक्षी-जहीर अपने सेकंड हनीमून पर हैं. दोनों हनीमून से स्पेशल पोस्ट शेयर करके फैंस को भी ट्रीट दे रहे हैं.

सोनाक्षी ने अब हनीमून से अपनी तो नहीं, लेकिन रियल मोर की तस्वीर शेयर की है. कैप्शन में उन्होंने लिखा-गुड मॉर्निंग. 

इससे पहले सोनाक्षी पूल किनारे चिल करती दिखी थीं. उनके पोस्ट से इतना तो साफ है कि वो सिटी लाइफ से दूर नेचर के बीच पति संग सुकून के पल बिता रही हैं. 

लेकिन लगता है कि जहीर इकबाल हनीमून पर सोनाक्षी संग रोमांटिक टाइम स्पेंड करने के बजाए कहीं और ही बिजी हैं.

ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि जहीर ने हनीमून से अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो फुल एग्रेशन के साथ इंटेंस वर्कआउट करते नजर आ रहे हैं. 

वहीं, सोनाक्षी ने अपने एक लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया है कि जहीर संग शादी के बाद उनकी लाइफ कितनी बदल गई है. 

ईटाइम्स संग बातचीत में एक्ट्रेस ने कहा- मैं बहुत ज्यादा खुश हूं, क्योंकि लंबे समय से मैं इस पल का इंतजार कर रही थी. 

अब फाइनली लगता है कि मैं घर में हूं. जहीर के साथ टाइम स्पेंड करना मुझे बहुत पसंद है. जहीर और मैं बेस्ट फ्रेंड्स हैं. 

अब मुझे काम से जहीर के पास घर लौटने की जल्दी रहती है. काश शादी जल्दी हो गई होती, लेकिन कोई नहीं.