17 DEC 2024
Credit: Instagram
मशहूर टीवी एक्ट्रेस सुरभि ज्योति ने अक्टूबर के महीने में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड सुमित सुरी संग शादी रचाई थी. शादी के बाद वो पति संग हसीन पल बिता रही हैं.
Credit: Credit name
सुरभि इन दिनों पति संग मालदीव में क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं. एक्ट्रेस फैंस संग भी तस्वीरें शेयर करके उन्हें ट्रीट दे रही हैं.
Credit: Credit name
नई दुल्हन सुरभि ने इंस्टा स्टोरी पर पति संग रोमांटिक फोटो शेयर की है. दोनों बीच पर रोमांटिक पल बिताते नजर आ रहे हैं. सेल्फी फोटो में सुरभि काफी खुश नजर आईं.
Credit: Credit name
एक्ट्रेस ने ब्लैक बिकिनी में भी अपनी कई तस्वीरें शेयर की हैं. फोटोज में एक्ट्रेस अपना टोंड फिगर फ्लॉन्ट करती हुई दिखाई दीं.
Credit: Credit name
ब्लैक बिकिनी संग एक्ट्रेस ने अपने मेकअप को न्यूड ही रखा. ब्लैक सनग्लासेस और ओपन हेयर में एक्ट्रेस डीवा लगीं.
Credit: Credit name
एक्ट्रेस की बिकिनी फोटोज सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रही हैं. एक्ट्रेस के लुक्स और बोल्ड अंदाज पर फैंस दिल हार रहे हैं.
Credit: Credit name
हालांकि, बिकिनी फोटोज में सुरभि के पति सुमित उनके साथ नजर नहीं आए. मगर एक्ट्रेस ने अकेले ही एक से बढ़कर एक पोज देकर फैंस का दिल जीत लिया.
Credit: Credit name
सुरभि के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस सबसे पहले 2010 में आए टीवी शो 'अखियां तो दूर जाइए ना' में नजर आई थीं. सुरभि इसके बाद कुबूल है, नागिन-3 , इश्कबाज जैसे शोज भी कर चुकी हैं.
Credit: Credit name