शादी के 9 दिन बाद हनीमून पर कपूर खानदान का बेटा! नई दुल्हन संग समंदर किनारे कर रहा एन्जॉय

2 मार्च 2025

Credit: Instagram

करीना और करिश्मा कपूर के कजिन आदर जैन इस समय लाइफ के हैप्पिएस्ट फेज में हैं. आदर ने हाल ही में 21 फरवरी 2025 को लेडी लव अलेखा आडवाणी संग शादी करके घर बसाया है.

हनीमून पर आदर-अलेखा

ग्रैंड वेडिंग के 9 दिन बाद अब न्यूलीवेड कपल आदर जैन और अलेखा आडवाणी अपना हनीमून एन्जॉय कर रहे हैं. 

आदर-अलेखा हनीमून के लिए अपनी फेवरेट डेस्टिनेशन मालदीव गए हुए हैं. अलेखा ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपने हनीमून की झलक दिखाई है. 

कपूर खानदान की बहू अलेखा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर मालदीव से फोटो शेयर की हैं. तस्वीर में उन्होंने मालदीव के समंदर किनारे बने वॉटर विला की झलक दिखाई है.

दूसरी तस्वीर में कपल समंदर किनारे नारियल पानी एन्जॉय करता हुआ नजर आ रहा है. तस्वीरों में अलेखा ने अपना या पति का चेहरा तो नहीं दिखाया है, मगर दोनों के हाथ फोटो में नजर आ रहे हैं. 

दोनों तस्वीरों में अलेखा ने पति आदर जैन को टैग किया हुआ है. इससे इतना तो साफ है कि कपल मालदीव में हनीमून एन्जॉय कर रहा है.  

आदर और अलेखा की बात करें तो दोनों की शादी में इंडस्ट्री की कई जानी-मानी हस्तियां शामिल हुई थीं. रेखा से लेकर शाहरुख खान तक ने कपूर परिवार के जश्न में शामिल होकर दूल्हा-दुल्हन को अपना आशीर्वाद दिया था.